मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉर्न सिटी के किसानों पर दोहरी मार, कम बारिश और कीटनाशक नहीं मिलने से परेशान अन्नदाता - मक्के की फसल को हो सकता है नुकसान

जिले के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. एक ओर कम बारिश होने से किसानों की नींद उड़ी हुई है, तो वहीं कीटनाशक नहीं मिलने से मक्के की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

कॉर्न सिटी के किसानों पर दोहरी मार

By

Published : Jul 19, 2019, 1:51 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला मक्के के अधिक उत्पादन के कारण कॉर्न सिटी के नाम से विख्यात है, लेकिन कम बारिश और कीटनाशक उपलब्ध नहीं होने के कारण मक्के की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. इससे किसान परेशान हैं.

कॉर्न सिटी के किसानों पर दोहरी मार


बता दें कि छिंदवाड़ा को कॉर्न सिटी का तमगा दिया गया था, क्योंकि मक्के की सर्वाधिक उत्पादकता पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में होती थी पर इस बार मौसम की बेरूखी के चलते फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण मक्के की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही किसानों को एक तो बारिश ना होने के कारण फसल लगभग खराब होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं कीटनाशक दवाईयों की कमी के चलते भी मुश्किल आ रही है.


कृषि विभाग की तरफ से किसानों को दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं, पर वह पर्याप्त नहीं है. उन्हें और दवाइयों की जरूरत है, इसके लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं. कृषि कल्याण अधिकारी जे आर हेड़ाउ ने बताया कि किसानों की तरफ से दवाई की मांग की जा रही है. दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मंगवाई गई थी, पर किसानों और दवाईयों की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जल्द ही किसानों को और दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details