छिंदवाड़ा। जिले में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते सबसे ज्यादा नुकसान सौसर और पांढुर्ना में हुआ है. सौंसर और पांढुर्ना में अधिकतर खेती संतरे और अरहर की होती है. ओलावृष्टि के चलते इस बार फसल पूरी तरह चौपट हो चुकी है.
ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों ने सीएम कमलनाथ से की मुलाकात, जल्द होगा फसल का सर्वे - Farmers suffering from hailstorm met CM
छिंदवाड़ा में सौसर और पांढुर्ना के किसानों का एक दल विधायक के साथ सीएम कमलनाथ से मिला. मुख्यमंत्री से मिलकर चौपट हुई फसल का सर्वे जल्द से जल्द कराने की बात कही.
किसानों ने सीएम से मुलाकात
सौसर के किसानों का एक दल विधायक विजय चौरे के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला और फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए इलाके के खेतों में जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.