छिंदवाड़ा। आमतौर पर अगर अधिक बारिश हो जाए तो फसल पानी के साथ बह जाती है और निचले इलाकों में दल-दल में तब्दील हो जाती है. इस कारण किसानों को फसल की सहीं उपज नहीं मिल पाती है. जिसके चलते छिंदवाड़ा के गाजनडोह के किसानों ने नई तकनीक अपनाते हुए एक बार में तीन से चार फसल लेना शुरू किया है. आमतौर पर घरों में किचन गार्डन की पद्धति को किसानों ने खेतों में अमलीजामा पहनाना शुरू किया है. दरअसल किसान पहले बोरी में मिट्टी वर्मी कंपोस्ट खाद भरते हैं और उसे खेतों में एक निश्चित दूरी पर रखते हैं. उसके बाद उसमें फसल लगाते हैं, जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है.
बोरे में उगा रहे फसल, एक साथ मिल रही कई फसल
खेतों में आमतौर पर किसान एक समय में एक ही फसल ले सकता है, लेकिन बोरे पद्धति से किसान एक बार में तीन से चार फसल ले रहा है. किसान वीरन यादव ने बताया कि उन्होंने बोरे में पहले अरहर की खेती की उसके साथ ही उसमें बैंगन धनिया और लौकी की खेती भी एक साथ की है. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें मिल रहा है, क्योंकि कम लागत में ज्यादा उपज हो रही है.