छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में किसान बिजली विभाग द्वारा दिए जा रहे नोटिस को लेकर आक्रोशित हैं. पांढुर्णा के किसानों को बिजली विभाग कुर्की करने का नोटिस भेज रहा है, जिससे वहां के किसान सहमे हुए हैं. जिसे लेकर सोमवार को किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
कुर्की के नोटिस को लेकर किसानों का घेराव पीड़ित किसानों का कहना है कि इस साल किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं क्योंकि किसानों की उपज कोरोना के कारण उचित मूल्य पर नहीं बिक रही है, जिससे उन्हें पहले ही नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी किसानों को कुर्की का नोटिस भेज रहे हैं.
बिजली विभाग के कुर्की नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि जिन किसानों पर बकाया राशि है और उनके खेत का बिजली कनेक्शन काटा गया है, उसके बाद भी यदि किसान बिजली का उपयोग करते पाया जाता है तो उन किसानों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा, साथ ही किसान की चल-अचल संपत्ति की नीलामी तहसीलदार द्वारा की जाएगी.
बकाया राशि जमा करने की अपील
वहीं इस मामले में बिजली अधिकारियों का कहना है कि पांढुर्णा क्षेत्र के किसानों पर लाखों रुपये बिजली बिल की राशि बकाया है. विभाग द्वारा किसानों से लॉकडाउन से बकाया राशि की वसूली नहीं की गई है, जिसके कारण बिजली बकाया राशि का बोझ किसानों पर आ गया है. अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वे बकाया राशि जमा करने की पहल करें.