मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो साल से नहीं मिला प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - farmers of amravada

अमरवाड़ा के ग्राम छुई में कई किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योनजा का लाभ नहीं मिला है. लिहाजा आज 25 किसानों का एक समूह केलक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर लाभ दिलाने की मांग की है.

छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन
छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन

By

Published : Sep 29, 2020, 6:16 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री फसल बीमा 18 फरवरी 2016 से शुरू किया गया था, जिससे किसानों के लिए उनकी पैदावार के लिए एक बीमा सेवा शुरू की गई थी, लेकिन अमरवाड़ा के ग्राम छुई के किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले 2 सालों से प्रधानमंत्री फसल बीमा का कोई लाभ नहीं मिला है, जिसके चलते किसान परेशान हैं.

छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट में लगभग 25 किसानों का एक समूह ज्ञापन लेकर पहुंचा. किसानों ने बताया कि वो 2 साल से प्रधानमंत्री फसल बीमा करा रहे हैं पर अभी तक उन्हें ना 2019 का फसल बीमा मिला है ना ही 2020 का. वो दफ्तर से दफ्तर भटक रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही, इसी लेकर उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग की है.

किसानों ने बताया कि कोरोनावायरस का संक्रमण काल चल रहा है, वैसे ही किसान प्राकृतिक आपदा और कोरोनावायरस के चलते परेशान है, ऊपर से प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं मिलने से उनकी कमर टूट चुकी है. किसान को अब यहां समझ नहीं आ रहा कि वह करें तो क्या करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details