छिंदवाड़ा। जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने फिर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. भारी बारिश से कहीं खेतों में लगे हुए टमाटर, मिर्च के पौधे पानी में बह गए हैं, तो कहीं बैंगन, टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं.
मौसम की मार से किसान परेशान, बैगन टमाटर की फसल हुई बर्बाद - बैगन टमाटर की फसल हुई बर्बाद
जिले में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बारिश के कारण बैगन और टमाटर की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन उनकी कोई भी मदद नहीं कर रहा है,
![मौसम की मार से किसान परेशान, बैगन टमाटर की फसल हुई बर्बाद Crops wasted in two to three days of rain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9149710-971-9149710-1602520912885.jpg)
झमाझम बारिश के कारण किसानों की फसल काफी बर्बाद हो गई हैं, वहीं किसानों ने बताया कि बैंगन पूरी तरह से खराब हो गए हैं. वहीं टमाटर की फसल के अधिकांश पौधे जमीन पर गिर गए हैं और टमाटर की फसल टूट कर जमीन पर बिखर गए हैं. किसान ज्ञानेश्वर ने बताया कि गुरैया रोड पर उसका खेत है जहां उसने सिर्फ 1 एकड़ में टमाटर लगाए थे, जिसमें लगभग 70 हजार की लागत लगी थी, वहीं दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने पूरी फसल चौपट कर दी.
किसान ने बताया कि इस बारिश से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, और कोई भी नुकसान का मुआयना करने नहीं आया है. कोरोना संक्रमण के कारण पहले ही किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, और अब फिर प्राकृतिक आपदा की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी है, जिसके बाद किसान काफी परेशान हैं.