छिंदवाड़ा । जिले में किसानों को मक्के की उपज का सही दाम नही मिलने से सिवनी के युवा किसानों ने सोशल मीडिया पर किसान सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया है, जिसमें उनकी मांग है कि मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. दरअसल सरकार ने मक्का समर्थन मूल्य 1760 रुपए तय किया है, लेकिन कृषि उपज मंडियों में मक्का 900-1000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, जिससे किसानों को घाटा हो रहा है.
समर्थन मूल्य पर मक्का नहीं खरीदने पर किसानों का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर किसान सत्याग्रह मुहिम शुरू - छिंदवाड़ा में किसान सत्याग्रह मुहिम
सिवनी के युवा किसानों ने मक्का का सही दाम नही मिलने से सोशल मीडिया पर किसान सत्याग्रह मुहिम चलाई है. किसानों की मांग है कि उनका मक्का समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. किसानों ने निजी व्यापारी और कृषि उपज मंडी पर अनदेखी का आरोप लगा है.
मक्के के समर्थन मूल्य को लेकर सिवनी के युवा किसानों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर किसान सत्याग्रह मुहिम चलाई है. इसमें किसानों का कहना है कि जब सरकार ने समर्थन मूल्य तय किया है, तो मंडियों में मक्का कम दाम में क्यों बिक रहा है. युवा किसान सतीश राय और गौरव जायसवाल का कहना है कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य तो तय कर दिया, लेकिन निजी व्यापारी और कृषि उपज मंडी नियम की अनदेखी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को सख्त कदम उठाते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य में मक्के की खरीदी करानी चाहिए. छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में मक्के की फसल बहुत कम लगाई जाती है, इसके बाबजूद यदि इतने कम भाव में उपज बिकेगी तो किसान अगली बार कैसे फसल लगाएगा. मामले को लेकर सरकार को किसानों के बारे में सोचना चाहिए.