छिंदवाड़ा।यूरिया को लेकर किसानों का संघर्ष कोई पुराना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में छिंदवाड़ा में किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहा है. किसान अपनी ओर से यूरिया के लिए परमिट तक क्लियर कर चुके हैं. लेकिन यूरिया मिलने की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. किसानों का मानना है कि वह चार पांच दिन से परेशान हो रहे है, दफ्तरों के चक्कर भी लगा चुके हैं. इसके बावजूद भी किसानों को यूरिया नहीं दी जा रही है.
प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों की हितैषी सरकार मानी जाती है. लेकिन छिंदवाड़ा का किसान यूरिया संकट के लिए परेशान हो रहा है. किसान निगाहें लगाकर इस उम्मीद में बैठा है कि उसे जल्द ही यूरिया मिल जाएगी और वो अपने अन्य कृषि से जुड़े कार्य भी कर पाएगा.
खाद की कमी नहीं भंडारण में हो रही समस्या
यूरिया की कमी के मामले में जिला विपणन अधिकारी का कहना है, यूरिया खाद जिले में पर्याप्त मात्रा में आ रही है. लेकिन रेलवे प्रशासन के पास खाली कराने की व्यवस्था नहीं है. दरअसल, छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में एकमात्र रैक है जिसमें यूरिया के अलावा सीमेंट और आनाज खाली होता है. इसलिए एक यूरिया की रैक खाली होने में 4 से 5 दिन लग रहा है.
किसान कर रहे प्रदर्शन