छिंदवाड़ा। प्राकृतिक आपदा और लॉकडाउन के बाद अब अन्नदाता अपने गेहूं को बेचने के लिए चक्कर लगा रहा है. ये किसान गेहूं खरीदी केंद्र पर 5 दिनों से लगातार आ रहा है लेकिन यहां उसकी फसल खरीदने के लिए कोई राजी नहीं हो रहा है. परेशआन होकर किसान दिनेश राय ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है.
गेहूं उपार्जन केंद्र पर जिम्मेदारों की नौटंकी जारी, किसान गेहूं बेचने के लिए लगा रहा चक्कर
छिंदवाड़ा जिले बेलखेड़ा गांव का एक किसान फसल की बिक्री न होने से परेशान है. किसान गेहूं खरीदी केंद्र पर बीते 5 दिन से चक्कर काट रहा था. आखिरकार परेशान किसान दिनेश ने मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी.
गेहूं खरीदी केंद्र पर बीते 5 दिनों से चक्कर काट रहे किसान ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्र पर उसे गेहूं में छन्ना लगाने को कहा गया था, जिसके बाद दिनेश ने छन्ना भी लगा लिया लेकिन उसके बाद भी गेंहूं खराब होने की बात कहकर खरीदने से मना कर दिया गया.
बेलखेड़ा गांव से आए किसान दिनेश राय ने बताया कि सोसाइटी में गेहूं बेचने के लिए लगातार परेशान हो रहा है. शासन की तरफ से 1925 रुपये गेहूं का रेट रखा गया है लेकिन उसका गेहूं खराब है ऐसा कहकर सोसाइटी उसका गेहूं नहीं खरीद रही है. किसान को गेहूं में छन्ना लगाने की बात कही गई थी, छन्ना लगाने के बाद भी जब गेहूं खरीदने से मना कर दिया तो किसान परेशान होकर इसकी शिकायत कलेक्टर से करने कलेक्ट्रेट पहुंच गया यहां उसने खरीदी केंद्र पर भेदभाव की शिकायत की है.