मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बारिश ने किसानों के सपनों पर फेरा पानी, सब्जियों की खेती हुई बर्बाद - छिंदवाड़ा में अधिक बारिश

छिंदवाड़ा में अधिक बारिश होने के कारण सब्जियों की खेती बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. सब्जियां बर्बाद होने से बढ़ी किसान की चिंता

सब्जियों की खेती बर्बाद होने से बढ़ी किसान की चिंता

By

Published : Sep 19, 2019, 4:38 PM IST

छिंदवाड़ा। भारी बारिश होने की वजह से छिंदवाड़ा के किसानों की समस्या बढ़ गई है. किसानों द्वारा खेतों में लगाई हुई सब्जियां अधिक बारिश होने से चौपट हो गई है. सब्जी खराब होने से हुए नुकसान से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

सब्जियों की खेती बर्बाद होने से बढ़ी किसान की चिंता

कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक पहले सितंबर महीने में 60 मिलीमीटर तक वर्षा होती थी. लेकिन इस साल सितंबर माह में अब तक 257 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. भारी बारिश की वजह से किसानों की फसल और सब्जी बर्बाद हो गई हैं.

कृषि वैज्ञानिक विजय कुमार पराड़कर का कहना है, कि इस साल पानी काफी ज्यादा गिरने से खेतों में पानी का भर गया है. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से सब्जियां और फसलों की गलने लगती हैं. सब्जियों में इल्लियां लगने से भी किसानों को नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details