छिंदवाड़ा। पांढ़ुर्णा कृषि उपज मंडी में किसानों को उचित दाम नहीं मिलने से किसान अपनी उपज को मंडी से घर ले जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि व्यापारी द्वारा 2-3 हजार रुपए ही दिए जा रहे हैं.
बारिश की मार से बर्बाद हुई मूंगफली को अब सही दाम नहीं मिल रहे हैं. आलम यह है कि किसान अपनी उपज को कृषि उपज मंडी से वापस घर ले जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नाजारा छिंदवाड़ा के पांढ़ुर्णा कृषि उपज मंडी में देखने को मिला. जहां किसानों को मूंगफली के कम दाम मिलने से वे परेशान हो रहे हैं. किसानों का आरोप हैं कि पांढ़ुर्णा मंडी में व्यापारी द्वारा मूंगफली के महज 2 हजार से 3 हजार तक दाम दिए जा रहे हैं.