छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए पांच रूपये थाली भोजन देने के लिए कैंटीन खोली गई है. लेकिन किसानों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि कई महीनों से उन्हें खाना नहीं मिला. इसलिए मजबूरन उन्हें घर से खाना लाना पड़ता है.
किसानों को नहीं मिल रहा 5 रुपये थाली वाला भोजन, ईटीवी भारत को बताया दर्द - Charge of farmers
कृषि उपज मंडी पहुंचने वाले किसान परेशान हैं. क्योंकि मंडी में मिलने वाली 5 रुपये की भोजन थाली उन्हें नहीं मिल रही.
किसानों को नहीं मिल रहा 5 रुपये थाली वाला भोजन
घर से खाना नहीं लाने पर समोसे और चाय के सहारे पूरा दिन बिताना पड़ जाता है. कृषि उपज मंडी में किसान अपना मक्का बेचने के लिए आ रहे हैं. जहां उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. किसानों ने आरोप लगाया कि यहां कैंटीन तो खोल दी गई है पर भोजन का इंतजाम नहीं किया गया.
वहीं कृषि उपज मंडी समिति के सचिव का कहना है कि खाने का टेंडर जल्द ही दे दिया जाएगा. सोमवार से किसानों को यहां खाना मिलने लगेगा.