मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को लूट रहे प्राइवेट कृषि केंद्र, 330 रूपए बोरी की यूरिया 450 में बेच रहे - blackmarketing of urea

यूरिया की किल्लत के चलते 400 से 450 रूपए तक निजी दुकानदार यूरिया बेच रहे हैं. किसानों की शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे किसानो में गुस्सा है. किसान सोशल मीडिया पर व्यापारी से अधिक दाम में बेचने की बातचीत का वीडियो जारी कर रहे हैं, ताकि किसानों को ठगी से बचाया जा सके.

blackmarketing of urea
यूरिया कालाबाजाारी

By

Published : Jul 26, 2020, 8:44 AM IST

छिंदवाड़ा। यूरिया की किल्लत के चलते 400 से 450 रूपए तक निजी दुकानदार यूरिया बेच रहे हैं. किसानों की शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे किसानो में गुस्सा है. किसान सोशल मीडिया पर व्यापारी से अधिक दाम में बेचने की बातचीत का वीडियो जारी कर रहे हैं, ताकि किसानों को ठगी से बचाया जा सके.

निजी केंद्रों में यूरिया की काला बाजारी

चौरई नगर के प्राइवेट कृषि केंद्रों पर अधिक दामों में यूरिया बिक रही थी. जिसकी शिकायत के बाद भी विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है. पिछले दिनों सोसाइटी पर यूरिया की कमी के चलते कालाबाजारी बढ़ गई थी. जिसके बाद प्राइवेट कृषि केंद्र यूरिया ब्लैक करने लगे. किसान संत कुमार वर्मा ने बताया कि शेखर कृषि केंद्र से 420 से 450 रुपए प्रति बोरी यूरिया बेची जा रही है. कृषि केंद्र को पिछले 10 जून को 330 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से 10 बोरी यूरिया की राशि जमा की गई थी, लेकिन केंद्र प्रभारी ने वर्तमान में 420 रूपए प्रति बोरी यूरिया दी है.

शेखर कृषि केंद्र के मुनीम राहुल ने बताया कि 410 रुएय प्रति बोरी यूरिया उनको मिली है तो वे किसान को कहां से 330 रुपए बोरी यूरिया देंगे. इस बातचीत का वीडियो बनाकर किसान ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. संचालक शेखर राठी ने किसान को कहा गया कि ज्यादा तानाशाही न दिखाओ इतने में ही यूरिया मिलेगी. तुम्हारे लिए 30 रुपए कम कर रहा हूं क्योकि पहले से पैसे जमा थे, नहीं तो 450 रूपए में यूरिया मिल रही है और साधन लेकर आओ, टू व्हीलर में यूरिया नहीं दूंगा.

मजबूरी में किसान ने 420 रुपए में यूरिया खरीदी. वहींं कृषि विस्तार अधिकारी का कहना है कि ईटीवी भारत के माध्यम से शेखर कृषि केंद्र द्वारा अधिक दाम में यूरिया बेचने की जानकारी मिली है. वे कृषि केंद्र का निरीक्षण कर मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details