छिंदवाड़ा। यूरिया की किल्लत के चलते 400 से 450 रूपए तक निजी दुकानदार यूरिया बेच रहे हैं. किसानों की शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे किसानो में गुस्सा है. किसान सोशल मीडिया पर व्यापारी से अधिक दाम में बेचने की बातचीत का वीडियो जारी कर रहे हैं, ताकि किसानों को ठगी से बचाया जा सके.
चौरई नगर के प्राइवेट कृषि केंद्रों पर अधिक दामों में यूरिया बिक रही थी. जिसकी शिकायत के बाद भी विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है. पिछले दिनों सोसाइटी पर यूरिया की कमी के चलते कालाबाजारी बढ़ गई थी. जिसके बाद प्राइवेट कृषि केंद्र यूरिया ब्लैक करने लगे. किसान संत कुमार वर्मा ने बताया कि शेखर कृषि केंद्र से 420 से 450 रुपए प्रति बोरी यूरिया बेची जा रही है. कृषि केंद्र को पिछले 10 जून को 330 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से 10 बोरी यूरिया की राशि जमा की गई थी, लेकिन केंद्र प्रभारी ने वर्तमान में 420 रूपए प्रति बोरी यूरिया दी है.