छिंदवाड़ा। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किसान ट्रेन एक बार फिर बुधवार से शुरू हो गई है. ये ट्रेन सुबह 5 बजे छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई है. ट्रेन 16 स्टॉपेज और 31 घंटे की दूरी तय करके गुरुवार दोपहर को हावड़ा पहुंचेगी.
छिंदवाड़ा से 10 टन गोभी, सौंसर से दो बोगी संतरा हुआ बुक
रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि, छिंदवाड़ा स्टेशन से 10 टन माल बुक हुआ है, जबकि सौंसर स्टेशन से दो बोगी संतरा हावड़ा भेजा गया. पिछली बार 28 अक्टूबर को किसान ट्रेन छिंदवाड़ा से रवाना हुई थी. किसानों और व्यापारियों ने ट्रेन के समय में बदलाव की मांग की थी, लेकिन ये मांग पूरी नहीं हुई. किसानों ने माल के साथ एक बोगी में खुद को साथ में ले जाने की मांग भी की थी. रेलवे प्रबंधन ने इन मांगों को खारिज कर दिया है. रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में ज्यादा माल किसानों के द्वारा बुक किया जाएगा.