छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए किसान रेल बुधवार को सुबह 5 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन से जिले के किसानों ने 53 टन सब्जियां और संतरे नागपुर सहित अन्य शहरों के लिए बुक किए. हर बुधवार को चलने वाली यह ट्रेन हावड़ा तक 16 स्टेशनों पर रुकेगी. छिंदवाड़ा से हावड़ा पहुंचने में इसे 31 घंटे लगेंगे, जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन से किसानों की ताजा सब्जियां, फल कुछ ही घंटे में नागपुर सहित अन्य शहरों तक पहुंच जाएंगे. साथ ही उन्हें मालभाड़ा में बचत होगी.
वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी इससे आय होगी. बुधवार को सब्जियां और संतरे की बुकिंग से रेलवे को 19 हजार रुपये की आमदनी हुई है. रेलवे स्टेशन मैनेजर सोहन श्रीवास ने बताया कि छिंदवाड़ा से हावड़ा तक यह ट्रेन 16 स्टेशनों पर रुकेगी, जिसे हावड़ा पहुंचने में 31 घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन छिंदवाड़ा से 43 टन और सौंसर से 10 टन सब्जियां, संतरे की बुकिंग की गई है, जिससे रेलवे को 19 हजार रुपए की आय हुई है. वहीं ट्रेन चलने से किसानों में भी खुशी का माहौल है.
किसानों को 50 फीसदी की छूट