छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के सिवनी गांव में खेत बने एक मकान में शुक्रवार को किसान दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके बेटे का कहना है कि फसल भी ठीक नहीं हुई थी और किसान क्रेडिट कार्ड का भी कर्ज़ था. इस कारण उनके माता-पिता चिंता में रहते थे. वहीं, जिला प्रशासन इसे घरेलू कलह की घटना बता रहा है.
पुलिस बोली- जांच कर रहे हैं :किसान पति- पत्नी ने खेत के कोठे में आमने-सामने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है. पांढुर्णा थाने के अंतर्गत सिवनी गांव में खेत में मवेशियों को बांधने के लिए बनाए गए घर में किसान दंपती ने यह कदम उठाया. जैसे ही पड़ोसी खेत वालों ने दोनों को फांसी पर लटके देखा तो उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने मामले की जानकारी पांढुर्ना पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पति-पत्नी के शव को फंदे से निकाल कर मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.