मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कर्ज से परेशान थे - किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा हमेशा गर्म रहता है. छिंदवाड़ा जिले में किसान दंपती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. परिजनों का कहना है कि उन पर कर्जा था. इससे वे परेशान रहते थे. वहीं, प्रशासन इसे पारिवारिक विवाद की घटना बता रहा है. (Farmer couple commits suicide) (Farmer couple suicide in Chhindwara)

किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Apr 23, 2022, 1:27 PM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के सिवनी गांव में खेत बने एक मकान में शुक्रवार को किसान दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके बेटे का कहना है कि फसल भी ठीक नहीं हुई थी और किसान क्रेडिट कार्ड का भी कर्ज़ था. इस कारण उनके माता-पिता चिंता में रहते थे. वहीं, जिला प्रशासन इसे घरेलू कलह की घटना बता रहा है.

पुलिस बोली- जांच कर रहे हैं :किसान पति- पत्नी ने खेत के कोठे में आमने-सामने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है. पांढुर्णा थाने के अंतर्गत सिवनी गांव में खेत में मवेशियों को बांधने के लिए बनाए गए घर में किसान दंपती ने यह कदम उठाया. जैसे ही पड़ोसी खेत वालों ने दोनों को फांसी पर लटके देखा तो उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने मामले की जानकारी पांढुर्ना पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पति-पत्नी के शव को फंदे से निकाल कर मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

जादू-टोना के शक में तलवार से वार, युवक ने बुजुर्ग दंपती को उतारा मौत के घाट

जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी किया :इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई थी. जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से भी सघन जांच के लिए एसएफएल टीम भेजी गई है.फांसी किन कारणों से लगाई गई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पक्ष रखा है कि आर्थिक रूप से दंपती परेशान नहीं थे, बल्कि पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details