मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांढुर्णा: अज्ञात कारणों से लगी खेत में आग, पांच लाख की फसल 'स्वाहा' - Chhindwara News

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा तहसील के ग्राम परसोडी में सात किसानों के खेत में अचानक आग लगने से सभी फसल जलकर खाक हो गई. आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

Farm fire
खेत में आग

By

Published : Jan 17, 2021, 5:45 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा तहसील के ग्राम परसोडी में सात किसानों के खेत में अचानक आग लगने से सभी फसल जलकर खाक हो गई. जानकारी के मुताबिक किसान रामभाऊ उइके, गणपति गौरखेड़े, घडीराम परतेती, मुरलीधर माली, विश्वनाथ कुमरे, रमेश गौरखेड़े, विनायक कुमरे के खेत मे आग लगने से तुअर, ज्वार सहित अन्य फसल जलकर खाक हो गई. हादसे में किसानों को लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ हैं.

इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला घटनास्थल पहुंचा, लेकिन जब तक फसल जलकर खाक हो गई चुकी थी. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details