छिंदवाड़ा। जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस में एक अजीब मामला सामने आया. जहां एक परिवार के 6 सदस्यों ने आकर एसपी मनोज राय से गुहार लगाई कि उनके परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया गया है. उनके घर में कोई मिलने-जुलने वाला नहीं आता और कोई आता भी है तो उन्हें मना कर दिया जाता है. फिलहाल एसपी ने जांच करने का आश्वासन दिया है.
समाज के बहिष्कार से तंग आया परिवार, एसपी से लगाई मदद की गुहार - एसपी मनोज राय
छिंदवाड़ा में जन सुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस में एक परिवार ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. परिवार का आरोप है समाज के लोगों ने उनका बहिष्कार कर दिया है.
परिवार
बहिष्कार की ये है वजह
मोहखेड ग्राम पंचायत रहने वाला चंदेल परिवार मछली का व्यवसाय करता है, परिवार में 6 सदस्य हैं उन्होंने बताया कि कुछ विवाद के चलते उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है.
एसपी मनोज राय ने बताया कि एक महिला कृष्णा नाम की आई थी, जिन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया, उनके बच्चों के साथ मारपीट की जाती है और झूठे प्रकरण बनाए जाते हैं.