मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में ईटीवी भारत की खबर का असर, खुले में खराब हो रहे गेहूं का निरीक्षण करने पहुंचे आला अधिकारी - inspected spoiled wheat

छिंदवाड़ा के चंदनवाड़ा में खुले शेड में रखा गेहूं खराब हो चुका है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और संचालक तरुण पिथोड़े ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Principal Secretary arrived to inspect the cereals getting spoiled in the open
खुले में खराब हो रहे अनाज का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव

By

Published : Oct 3, 2020, 3:38 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. चंदनवाड़ा में खुले शेड में रखा समर्थन मूल्य पर खरीदा गया सरकारी गेहूं पूरी तरह खराब हो चुका था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, लिहाजा आज खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और संचालक तरुण पिथोड़े ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

समर्थन मूल्य पर 1.27 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीदकर मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन खरीदे गए गेहूं का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया. छिंदवाड़ा में खरीदी किए गए गेहूं को रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. यही वजह है कि बारिश के बाद चंदनवाड़ा में खुले शेड में रखा गेहूं पूरी तरह खराब हो चुका है. चौरई तहसील के चंदनवाड़ा गांव में बने ओपन वेयर हाउस में सिवनी जिला का गेहूं किसानों से खरीदकर रखा गया था. बारिश के मौसम में रखरखाव में लापरवाही बरतने से करीब दस हजार क्विंटल गेंहू खराब हो गया है.

वेयर हाउस में खराब अनाज की सूचना मिलने पर आला अफसरों की एक टीम निरीक्षण के लिए वेयर हाउस पहुंची. जिन्होंने मौके पर कुल 2 लाख 22 हजार क्विंटल गेंहू का वेरिफकेशन किया, जिसमें लगभग दस हजार क्विंटल गेंहू खराब निकला. अधिकारियों ने अनाज की नीलामी प्रक्रिया पर भी चर्चा की.

दरअसल, गेहूं खराब होने के बाद भी सरकारी दुकानों के माध्यम से जिले के गरीबों को गेहूं बांटा जा जा रहा है, जिसकी खबरें लगातार ईटीवी भारत गरीबों के हक में उठा रहा था, फिलहाल अधिकारियों से अनाज को नीलाम करने की योजना पर विचार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details