छिंदवाड़ा। छात्र-छात्राओं के दिलों में देशभक्ति और देश प्रेम और फौजी बनने का जज्बा जगाने के लिए सरकार की ओर से स्कूलों और महाविद्यालयों में एनसीसी की स्थापना की गई है. लेकिन सरकार की ओर से पूरी सुविधाएं नहीं मिलने के कारण ये जज्बा पूरा नहीं हो पा रहा है.
एनसीसी में छात्रों को सरकार से नहीं मिल रही सुविधाएं, बेपरवाह हुए नौकरशाह - सुविधाओं का आभाव
सुविधाओं के आभाव में एनसीसी के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान कम होता नजर आ रहा है. फिर भी सरकार के नौकरशाह कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सौंसर के उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार और बुधवार को सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक एनसीसी के 100 छात्र-छात्राओं को सैनिक बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन सौसर तहसील के किसी भी महाविद्यालय में एनसीसी नहीं होने के कारण बच्चों को हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के बाद ममिलने वाली एनसीसी की ट्रेनिंग नहीं मिल पा रही है.
2 साल की प्राइमरी ट्रेनिंग करने के बाद छात्र -छात्राओं को बी और सी सर्टिफिकेट के लिए महाविद्यालय में एनसीसी करना अनिवार्य होता है, लेकिन सौसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 7 महाविद्यालयों में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसमें दो शासकीय महाविद्यालय भी हैं. छात्र-छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से एनसीसी खोलने की मांग की लेकिन प्रशासन और अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.