मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: 'लव जिहाद' से लेकर अन्नदाता तक, ETV भारत से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेबाक बात - प्रद्युम्न सिंह तोमर पहुंचे छिंदवाड़ा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने ETV भारत से कई मुद्दों पर खास बात की. किसानों को आ रही बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में अन्नदाताओं को बिजली के लिए परेशान नहीं होना होगा.

Minister Pradyuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से खास बातचीत

By

Published : Dec 1, 2020, 9:33 PM IST

छिंदवाड़ा। रबी सीजन में बिजली कटौती और वोल्टेज की परेशानी से जूझ रहे किसानों के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ETV भारत से खास बातचीत की. मंगलवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. प्रदेश के अन्नदाताओं को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि अब अन्नदाता परेशान नहीं होगा.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से खास बातचीत
  • सवाल-प्रदेश में किसान वोल्टेज की समस्या को लेकर परेशान हैं. कड़काती ठंड में वे अपनी फसलों की सही सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई की समस्या का सामना कर रहे हैं. ऐसे में आपके विभाग ने क्या तैयारियां की है?

जवाब-आपके जरिए ये बात मेरे संज्ञान में आई है. अब इसके लिए जल्द ही मैं बैठक करुंगा और अधिकारियों से चर्चा करुंगा. किसानों की हर समस्या का समाधान करेंगे. किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले, इसके लिए प्रदेश और केंद्र की दोनों सरकारें प्रतिबद्ध हैं. अब किसानों को समय पर बिजली मिलेगी और पूरी सप्लाई की जाएगी. इसके साथ ही अब किसानों को वोल्टेज के लिए परेशान नहीं होना होगा.

  • सवाल-लव जिहाद को लेकर प्रदेश में एक कानून बनाया जा रहा है. इस कानून को लेकर आपकी क्या राय है?

जवाब-सरकार जो कानून ला रही है वो ठीक ला रही है.

  • सवाल-सीएम शिवराज की पत्नी ने अपने पिता के निधन पर एक कविता लिखी है. एक युवती ने क्लेम किया है कि कविता को चुराया गया है, ये मेरी कविता है. इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब-इस बात का कोई आधार नहीं है. कोई भी कुछ भी कहने लगे. सबको बोलने का अधिकार है.

पढ़ें-पत्नी की कविता शेयर कर बुरे फंसे शिवराज, 'सबूत' के साथ युवती ने कविता पर बताया अपना 'कॉपीराइट'

  • सवाल-आपकी गाड़ी का चालान कटा था. इसके बाद आप पुलिसकर्मियों का सम्मान करने पहुंचे थे. आप क्या संदेश देना चाहते हैं ?

जवाब- संस्कार और सम्मान घरों से आते हैं. वहीं सम्मान आपके कामों में भी दिखता है. इसलिए जो भी ईमानदारी से काम करेगा वो ऐसे हर कर्मचारी का सम्मान करेंगे.

पढ़ें-गजब: रात में पुलिसकर्मियों ने रोक दी मंत्रीजी की गाड़ी, सुबह होते ही पहुंच गए सम्मान करने

ABOUT THE AUTHOR

...view details