मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'और भाई क्या चल रहा है' के बाबूजी के साथ खास बातचीत, नुक्कड़ से शुरू हुआ सफर फिल्मों तक पहुंचा - ETV bharat News

धारावाहिक 'और भाई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) में बाबूजी का किरदार निभाने वाले पंकज सोनी (Pankaj Soni) ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत की. पंकज का कहना है कि आज के समय में फिल्मी दुनिया (Film World) में पहचान बनाने के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. मैं खुद केवल तीन बार मुंबई गया हूं. अगर आपके पास थोड़ा भी टेक्नोलॉजी का नॉलेज है, तो वह अपने घर मे बैठकर भी नाम कमा सकता है.

Pankaj Soni, actor
पंकज सोनी, अभिनेता

By

Published : Sep 21, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:10 PM IST

छिंदवाड़ा।शहर की गलियों में नुक्कड़ नाटक (Street show) करते करते सिल्वर पर्दे (Silver Screen) पर अपनी पहचान बनाने वाले पंकज सोनी (Pankaj Soni) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अब दौर बदल गया है. डिजिटल के इस युग में कलाकार कहीं से भी अपनी काबिलियत साबित कर सफलता हासिल कर सकते हैं. यदि किसी को थोड़ा भी टेक्नोलॉजी का नॉलेज है, तो वह अपने घर मे बैठकर भी नाम कमा सकता है.

पंकज सोनी से खास बातचीत

'और भाई क्या चल रहा है' में दिखते हैं पंकज सोनी

मनोरंजन चैनल एंड टीवी के धारावाहिक 'और भाई क्या चल रहा है' (Aur Bhai Kya Chal Raha Hai) में बाबू जी का किरदार निभाने वाले पंकज सोनी छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं. कॉलेज के दौरान से ही पंकज अभिनय के क्षेत्र से जुड़ गए थे. छिंदवाड़ा में थिएटर का स्कोप ज्यादा नहीं था. इसलिए कभी-कभी छोटे-छोटे बच्चों के नाटक और नुक्कड़ नाटक किया करते थे. फिर अचानक उन्हें मुंबई से एंड टीवी के सीरियल के लिए बुलावा आया.

पंकज बताते है कि मैंने कॉलेज के दिनों में ही अभिनय शुरु कर दिया था. उस समय मैंने एक कहानी भी लिखी थी. ओम पूरी, नसरुद्दिन शाह और इरफान खान से मुझे प्रेरणा मिली है. मेरा रुझान अभिनय की ओर हुआ, तो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में पता चला. लेकिन हम इसके काबिल नहीं थे. उसने एक क्वालिफिकेशन की जरूरत थी. विजयानंद मेरे पहले गुरु है उन्होंने ही मुझे इस काबिल बनाया.

पन्ना में तीन तेलुगु फिल्म की होगी शूटिंग, लोकल कलाकारों के लिए सुनहरा मौका, अगले हफ्ते से शुरू हो रहा फ्री-ऑडिशन

एमए हिंदी साहित्य के कोर्स में शामिल है इनके नाटक

पंकज सोनी खुद को एक्टिंग से ज्यादा लिखने के काबिल मानते हैं. उनके लिखे हुए दो नाटक तितली और जहर MA साहित्य के पाठ्यक्रम में भी शामिल किए गए हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई नाटकों में स्क्रिप्टिंग की है. पंकज बताते है कि मैंने लिखना छोटी उम्र से शुरू कर दिया था. इसे में अभिव्यक्ति का तरीका मानता हूं. उस उम्र में लिखी गई कहानी आज कमाल कर रही है. जहर कहानी पर में एक वेब सीरीज भी बनाने वाला हूं.

लखनऊ में हो रही सीरियल की शूटिंग

एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'और भाई क्या चल रहा है' की पूरी शूटिंग कोविड संक्रमण के दौरान मुंबई में ना होकर लखनऊ में की जा रही है. पंकज सोनी बताते हैं कि वह अपनी जिंदगी में सिर्फ तीन बार ही मुंबई गए हैं. बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए ही उन्हें ब्रेक मिला. पंकज का कहना है कि ड्रामे में रिटेक के कोई चांस नहीं होता. लेकिन फिल्मों में रिटेक होते है. दोनों की तुलना करूं, तो मुझे ड्रामे में ज्यादा आनंद आता है.

महेश्वर को सिनेमा स्कोप में दिखाने के लिए चार्ज फिक्स

डिजिटल प्लेटफार्म कलाकारों के लिए आसान

एक्टर पंकज सोनी का कहना है कि जब से डिजिटल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म आए हैं. छोटे कलाकारों के लिए बड़ा मौका है. पहले लोगों को मुंबई का रुख करना होता था लेकिन आज का समय पूरी तरह बदल गया है. फिल्मों के लिए अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. आपको थोड़ा भी टेक्नोलॉजी का नॉलेज हो तो आप घर बैठकर भी अपनी प्रतिभा को निखार सकते है.

फिल्म में भी अभिनय करेंगे पंकज

पंकज सोनी ने बताया कि मेरी एक जहर फिल्म बनना शुरू होने वाली. उसमें मैंने स्क्रिप्ट राइटिंग के साथ अभिनय भी करूंगा. जल्द ही में एक वेब सीरीज भी लिख रहा हूं. जिसकी शुटिंग एमपी के छिंदवाड़ा और बालाघाट जैसी जगह पर होगा. इसमें लोकल लोगों को भी मौका दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details