छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर इन दिनों सीवरेज के लिए हो रही सड़क खुदाई लोगों के लिए परेशान का सबब बन गई है. दरअसल शहर के हर नगरों में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए मजदूर सड़कों की खुदाई कर रहे हैं. लेकिन लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है.
छिंदवाड़ा नगर निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी का कहना है कि जब योजना बनती है तो उस समय कुछ सिस्टम रहना चाहिए. मोदी सरकार ने कोई भी योजना बनाने से पहले से एक सिस्टम की परिकल्पना की है. पिछले 6 सालों में मोदी सरकार ने सिर्फ पानी और सीवरेज का ही पैसा दिया है. सड़क का अभी तक पैसा नहीं दिया गया है. लेकिन इसके पहले की मनमोहन सरकार में कोई नियम नहीं था.
जैसा पास वैसा काम
अमृत योजना में केंद्र सरकार ने नियम बना दिए है. जिसमें छिंदवाड़ा नगर निगम को रोड का पैसा पहले मिल गया. जबकि पानी और सीवरेज का पैसा बाद में मिला. जिससे जो सड़कें बन गई है उन्हें तोड़कर वापस सीवरेज डाला जा रहा है. धर्मेंद्र मृगलानी ने कहा कि यह प्रोजक्ट पहले से ही चला आ रहा है. कोई भी सरकार रहे सिस्टम सभी के चलते हैं. लेकिन सरकार यदि सिस्टम अपनाती तो जो समस्या आ रही है शायद छिंदवाड़ा को इसे फेस नहीं करना पड़ता. करीब दो साल से छिंदवाड़ा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की जा रही है. आलम यह है कि पहले शहर में कॉन्क्रीट की पक्की सड़कें बनाई गई थी लेकिन उसके बाद अब उन्हें बीच से खोदा जा रहा है.
राहगीरों को हो रही परेशानी