मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर दिया विवादित बयान, 6 माह के कार्यकाल पर सवाल उठाते वक्त फिसली जुबान - चंद्रभान सिंह

कमलनाथ सरकार को लेकर पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ सराकार के 7 खसम हैं.' उन्होंने कहा कि ये समझ नहीं आ रहा है कि सरकार को दिग्विजय सिंह चला रहे हैं या फिर दूसरे मंत्री.

पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह

By

Published : Jun 18, 2019, 9:32 PM IST

छिंदवाड़ा। कमलनाथ सरकार के छह माह पूरे होने पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाये हैं. बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के बाद पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा कि छह महीने की कांग्रेस सरकार ने कोई काम नहीं किये. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार को लेकर विवादित बयान भी दे दिया.

पूर्व मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर दिया विवादित बयान

चंद्रभान सिंह ने कहा कि 'कमलनाथ सराकार के 7 खसम हैं.' उन्होंने कि ये समझ नहीं आ रहा है कि सरकार को दिग्विजय सिंह चला रहे हैं या फिर दूसरे मंत्री. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि छह महीने पूरे होने पर प्रदेश सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस झूठ भ्रम फैलाने का काम कर रही है, जबकि जनता बिजली और पानी के लिये परेशान है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.

कमलनाथ सरकार को चंद्रभान सिंह ने हर मुद्दे पर विफल भी बताया है, चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा हो किया किसानों की कर्जमाफी. बीजेपी के पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने जो वचन पत्र दिया था, उसे पूरा करने का दम भर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में वह जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details