मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW raid: बिशप के बंगले समेत पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, 50 लोगों की टीम ने खंगाले दस्तावेज - बिशप के पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

छिंदवाड़ा और भोपाल में ईएलसी संस्था से जुड़े 5 ठिकानों पर EOW ने दबिश देकर दो स्थानों से टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं. ईओडब्ल्यू भोपाल की 50 अधिकारियों की टीम ने ईएलसी सोसायटी से सम्बंधित बिशप के बंगले सहित अन्य स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की. (EOW raid on Bishop) ईओडब्ल्यू ने छिंदवाड़ा में सोसायटी के अध्यक्ष, बिशप सुरेन्द्र कुमार सुक्का, ट्रेजरर एसपी दिलराज, सचिव नितिन सहाय और सोसायटी के उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन के भोपाल निवास पर दबिश दी. इसके बाद टीम ने संस्था के लूथर भवन में बिशप की मौजूदगी में दस्तावेज खंगाले.

EOW raid on Bishop
बिशप के बंगले समेत पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Nov 10, 2022, 10:13 PM IST

छिंदवाड़ा।ईओडब्ल्यू की टीम को छापेमार कार्रवाई में दो स्थानों में शिकायत से जुड़े महत्पूर्ण दस्तावेज मिले हैं. लूथर भवन और पूर्व ट्रेजरर के निवास से ईओडब्ल्यू ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. ( EOW Action) छिंदवाड़ा में ईएलसी सोसाइटी के 126 कर्मचारियों की ईपीएफ राशि में करोड़ों की गड़बड़ी की गई थी. जिसकी शिकायत के चलते भोपाल EOW के थाना प्रभारी पंकज गौतम ने संस्था के सदस्य जैक्शन की शिकायत के आधार पर हाई कोर्ट के डायरेकेशन में कार्यवाही की है.

बिशप के पांच ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

एक साथ छापेमार कार्रवाई:ईओडब्ल्यू भोपाल की 50 अधिकारियों की टीम छिंदवाड़ा पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की. थाना प्रभारी पंकज गौतम के मुताबिक पूरा मामला सन 2010 से चल रहा है. ईएलसी सोसायटी के 126 कर्मचारियों के ईपीएफ राशि में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की गई है. जिसको लेकर ईओडब्ल्यू ने ईएलसी सोसायटी अध्यक्ष ,बिशप सुरेंद्र कुमार सुक्का,उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन,ट्रेजर एसपी दिलराज, सचिव नितिन सहाय,समिति के ब्रजेश कुमार को कर्मचारियों के ईपीएफ राशि के करोड़ो रुपये में हेराफेरी का आरोपी बनाया है.

MP: जबलपुर में EOW की RAID, ईसाई धर्म गुरु के घर मिली करोड़ों की नगदी और विदेशी करेंसी

दस्तावेज खंगालने पहुंची टीम:थाना प्रभारी के मुताबिक,इस वित्तीय अनियमितता से जुड़ी शिकायत के बाद आर्थिक अन्वेषण की टीम 15 गाड़ी के काफिले के साथ छिंदवाड़ा पहुंची थी. जहां उन्होंने ईएलसी संस्था से जुड़े इन सभी पांचों पदाधिकारियों के घर की खाना तलाशी ली और वहां से कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. ईओडब्ल्यू को आशंका है कि, इसमें और भी व्यापक अनियमितता की गई है. जिसके चलते जांच का दायरा आगे बढ़ाया जा सकता है. लूथर भवन सहित पूर्व कोषाध्यक्ष के यहां से अहम दस्तावेज जब्त किए गए है. आज जब्त किए दस्तावेज के आधार पर संस्था से जुड़े पुराने पदाधिकारियों पर जांच के दायरे में आ सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details