छिंदवाड़ा।ईओडब्ल्यू की टीम को छापेमार कार्रवाई में दो स्थानों में शिकायत से जुड़े महत्पूर्ण दस्तावेज मिले हैं. लूथर भवन और पूर्व ट्रेजरर के निवास से ईओडब्ल्यू ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. ( EOW Action) छिंदवाड़ा में ईएलसी सोसाइटी के 126 कर्मचारियों की ईपीएफ राशि में करोड़ों की गड़बड़ी की गई थी. जिसकी शिकायत के चलते भोपाल EOW के थाना प्रभारी पंकज गौतम ने संस्था के सदस्य जैक्शन की शिकायत के आधार पर हाई कोर्ट के डायरेकेशन में कार्यवाही की है.
एक साथ छापेमार कार्रवाई:ईओडब्ल्यू भोपाल की 50 अधिकारियों की टीम छिंदवाड़ा पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की. थाना प्रभारी पंकज गौतम के मुताबिक पूरा मामला सन 2010 से चल रहा है. ईएलसी सोसायटी के 126 कर्मचारियों के ईपीएफ राशि में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की गई है. जिसको लेकर ईओडब्ल्यू ने ईएलसी सोसायटी अध्यक्ष ,बिशप सुरेंद्र कुमार सुक्का,उपाध्यक्ष अनिल मार्टिन,ट्रेजर एसपी दिलराज, सचिव नितिन सहाय,समिति के ब्रजेश कुमार को कर्मचारियों के ईपीएफ राशि के करोड़ो रुपये में हेराफेरी का आरोपी बनाया है.