छिंदवाड़ा। 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. छिंदवाड़ा में सभी प्रत्याशियों ने अंतिम दिन मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस से जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे जिले में ताबड़तौड़ संभाए की तो बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में दिनभर प्रचार में डटे रहे.
प्रचार के अंतिम दिन सीएम कमलनाथ ने संभाला मोर्चा, तो बीजेपी के तरफ से डटे रहे पूर्व सीएम शिवराज - सीएम कमनलाथ
छिंदवाड़ा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले और शहर में 6 सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेटे नकुल नाथ के लिए वोट मांगे. तो वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती के समर्थन में दो सभाएं की.
प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले और शहर में 6 सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेटे नकुल नाथ के लिए वोट मांगे. तो वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी नत्थनशाह कवरेती के समर्थन में दो सभाएं की.
29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी और और दूसरे दलों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. कोई डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटा रहा तो किसी ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए आकर्षित किया. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जहां सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का मुकबाला बीजेपी प्रत्याशी नत्थनशाह से है, तो वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीएम कमलनाथ खुद मैदान में है.