छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान रोजगार मेले में सिर्फ 382 लोगों ने पंजीयन कराया. इनमें से केवल 208 लोगों को सिलेक्ट किया गया. जबकि मेले में बाहर की कंपनियां के द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे. जहां उन्हें उनकी कंपनी के काम के बारे में समझाया गया.
बेरोजगार युवाओं के लिए लगाया गया रोजगार मेला, सिर्फ 382 लोगों ने कराया पंजीयन - बेरोजगार
छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अलग-अलग विकासखंड में लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. इसी क्रम में छिंदवाड़ा विकासखंड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
रोजगार मेले का आयोजन
कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते अधिकांश लोगों के रोजगार चले गए. जिसके चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं. लगातार मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि छिंदवाड़ा जिले में कार्यक्रम को लेकर बेरोजगार युवाओं में प्रोत्साहन नहीं दिखा. रोजगार मेले में सिर्फ 382 युवाओं ने पंजीयन कराया.