छिंदवाड़ा। जिले की सबसे बड़ी पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में तैनात कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मंडी प्रशासन के पास राशि होने के बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा है.
पांढुर्णा कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन
पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में तैनात कर्मचारियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
पांढुर्णा कृषि मंडी
इस मामले में जब मंडी प्रशासन से जानकारी ली तो पता चला कि मई और जून माह का वेतन नहीं मिला है, जबकि सीसीआई कपास खरीदी से मंडी टैक्स के नाम पर लगभग 18 लाख रूपए की राशि जमा है. इसके बावजूद मंडी प्रशासन कर्मचारियों को वेतन देने में लेटलतीफी कर रहा है. जिसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है.
पांढुर्णा कृषि उपज मंडी में लगभग 16 कर्मचारी तैनात हैं, जो मंडी से सम्बंधित काम कर रहे हैं.