मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ के गृह जिले में शौचालय तो है, लेकिन कर्मचारियों पर ताला लगाकर रखने का आरोप

गुरैया रोड पर स्थित सब्जी मंडी में लोगों की सुविधाओं के लिए शौचालय बनाया गया है, लेकिन इस पर चौबीसों घंटे ताला लटका रहता है, लिहाजा लोग मजबूर होकर बाहर शौचालय जाने को मजबूर हैं.

शौचालय पर कर्मचारी ने लगाया ताला

By

Published : Jun 10, 2019, 3:01 PM IST

छिंदवाड़ा। पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान और खुले में शौच मुक्त भारत को लेकर बड़ी मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में लोग खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं.

शौचालय पर कर्मचारी ने लगाया ताला

खास बात तो ये है कि शहर की सब्जी मंडी में शौचालय है. गुरैया रोड पर स्थित सब्जी मंडी में लोगों की सुविधाओं के लिए शौचालय बनाया गया है, लेकिन इस पर चौबीसों घंटे ताला लटका रहता है, लिहाजा लोग मजबूर होकर बाहर शौचालय जाने को मजबूर हैं.

शौचालय गंदा न हो, इसलिए लग जाता है ताला
कर्मचारी का कहना है कि लोग शौचालय गंदा कर देते हैं, इसलिए उन्होंने ताला लटका दिया है. लोग शौचालय तक पहुंचते हैं, पर ताला नहीं खोला जाता. लोगों को मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.

वहीं स्वच्छता के लिए कई तरह के कार्यक्रम नगर निगम चला रहा है और स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए शौचालय निर्माण भी कराए गए हैं, लेकिन यहां के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से सरकारी मुलाजिम ही योजनाओं में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details