मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ाः तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, कई घरों के जले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

छिंदवाड़ा जिले हुई तेज बारिश से भले ही लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिल गई हो, लेकिन ये बारिश बहुत से लोगों के लिए परेशानी का सबब साबित हुई. आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए.

Aerial lightning caused holes in the sylap in chhiindwara
आकाशीय बिजली गिरने से सिलेप में हुआ छेद

By

Published : Jun 12, 2020, 8:53 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए. लोगों ने बताया कि, आग का गोला गिरा और सिलेप में होल कर दिया. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के घरों के टीवी, पंखे, कूलर खराब हो गए.

आकाशीय बिजली गिरने से सिलेप में हुआ छेद
दरअसल शुक्रवार को अचानक शहर में बारिश होने लगी. बारिश के साथ बिजली भी कड़की. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत में दरारे पड़ गईं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, आग का गोला जैसा कुछ गिरा और गायब हो गया, आसपास के आठ-नौ घरों की टीवी पंखे कूलर सब जल गए. मामला विवेकानंद कॉलोनी का है, जहां पर अधिकतर लोग घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से परेशान नजर आए.
कई घरो के जले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

इन दिनों लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जो कई जगहों पर राहत, तो कई लोगों के लिए मुश्किल बन गई है. हालांकि जिले के किसानों के लिए ये बारिश अच्छी मानी जा रही है, तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से तमाम लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details