मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पातालेश्वर मोक्षधाम में जल्द बनेगा विद्युत शव ऑडिटोरियम, कोर्ट ने दिए निर्देश - coronavirus updates in Chhindwara

हाईकोर्ट ने श्मशान घाट में एक विद्युत शव ग्रह का निर्माण कराने के निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर नगर पालिका निगम द्वारा निविदा टेंडर दिया गया है.

municipal Corporation
नगर पालिका निगम

By

Published : Jun 6, 2021, 7:50 AM IST

छिंदवाड़ा। नगर पालिका में विद्युत शव ऑडिटोरियम बनाने के निर्देश हाई कोर्ट के द्वारा शासन को दिए गए हैं. ऐसे में जल्द ही जिले के पातालेश्वर मोक्षधाम में विद्युत शव गृह बनाया जाएगा.

पातालेश्वर मोक्षधाम

कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी
कोविड-19 का संक्रमण जिले में कहर बनकर टूटा था, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण काफी कम हुआ है. जिसके कारण संदिग्ध लोगों की मौतों के आंकड़े भी कम हो गए हैं. संक्रमण के चलते जिले में हजारों की संख्या में कोरोना संदिग्ध लोगों की मृत्यु हुई थी. जिसके लिए नगर पालिका निगम द्वारा चार जगह अंतिम संस्कार किया जा रहा था.


हड़ताल से हाहाकार, मरीजों पर पड़ रही इलाज न मिलने की मार, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

नगर निगम कमिश्नर ने दी जानकारी
नगर पालिका निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश है कि शासन को श्मशान घाट में एक विद्युत ऑडिटोरियम शव ग्रह का निर्माण करना है. जिसको लेकर नगर पालिका निगम द्वारा निविदा टेंडर दिया गया है. वहीं, उचित निर्णय प्राप्त होने पर पातालेश्वर मोक्षधाम में शव ग्रह निर्मित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details