मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कई घरों में फीकी रहेगी ईद, कर्फ्यू ने व्यापार किया ठप - ईद त्योहार

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापार ठप हो गया हैं. इसकी वजह से कई घरों में ईद फीकी नजर आयेगी.

eid-business-affected-due-corona-curfew
कई घरों में फीकी रहेगी ईद

By

Published : May 12, 2021, 9:09 PM IST

छिंदवाड़ा। अगले हफ्ते ईद का त्योहार आने वाला हैं, लेकिन शायद कई घरों में ईद फीकी नजर आएगी. इस त्योहार की वजह से कई परिवार छोटा व्यापार कर अच्छी खासी कमाई कर लेते थे, पर कोरोना कर्फ्यू के चलते न तो ईद में बनने वाले पकवान की दुकाने खुली है और न ही खरीददार मिल रहे हैं.


अब परिवार चलाना मुश्किल

दुकानदार राहुल राजपूत ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ईद त्योहार पर हर दिन 1000 रुपए की कमाई होती थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के दौरान 200 रुपये की भी बिक्री नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया हैं.

कई घरों में फीकी रहेगी ईद
सेवईयां का व्यापार कर मनाते थे ईदशहर में ऐसे कई परिवार हैं, जो रमजान के महीने में दुकान लगाकर रोजा इफ्तारी से लेकर ईद में बनने वाले पकवानों के सामान की बिक्री करते थे. ईद के लिए महज एक हफ्ता बाकी हैं, लेकिन कोरोना कर्फ्यू लगातार जारी है. इस वजह से दुकान नहीं लगाया जा सका हैं.

खंडवा में सादगी से मनाई गई ईद, लोगों ने घरों में रहकर अदा की नमाज

फेरी वालों की भी नहीं हो रही बिक्री

कोरोना संक्रमण फैलने का डर इस कदर समा गया है कि कुछ व्यापारी ईद त्योहार के चलते मोहल्ले में जाकर सेवईयां बेच रहे हैं, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details