छिंदवाड़ा। नौतपा में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, लोग तेज धूप के चलते घर से निकलने को भी कतरा रहे है. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है. छिंदवाड़ा सहित ग्वालियर, होशंगाबाद, मंडला में भी नौतपा में गर्मी कहर ढा रही है.
इन दिनों छिंदवाड़ा में 44-45 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. होशंगाबाद में नौतपा के पांचवें दिन गर्मी का तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.तापमान 45 डिग्री पर पहुंच गया है लोग घरों में रहने को मजबूर है. दिन में सड़कों और बाजारों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मण्डला जिले का तापमान लगातार 42 से 44 डिग्री रहने के बाद नवतपा के पांचवें दिन मौसम ने अचानक ही करवट ली है. हवाओं के साथ घने बादल उमड़ आए साथ ही कहीं कहीं बूंदाबांदी की हुई है, लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. ग्वालियर में चम्बल अंचल में भी सूरज का सितम लोगों पर कहर बन कर टूट रहा हैं. गर्मी के वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सुबह के वक्त 12 बजे से ही 46.3 डिग्री तापमान नापा गया था.
छिंदवाड़ा में भीषण गर्मी पड़ने से किसानों के सामने सिंचाई के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है, उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तो वही उनके फलों और सब्जियों में कीड़े लगने का डर अलग सता रहा है. पानी की किल्लत से हर रोज किसानों को दो-चार होना पड़ रहा है.