मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा:ईटीवी भारत की खबर का असर, स्कूल परिसर से हटाई गई साइकिलें - District Education Officer

छिंदवाड़ा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 'स्कूल चले हम अभियान' के तहत बच्चों को दी जाने वाली साइकिल ना देने की वजह ठेकेदार ने स्कूल में साइकिल डंप कर दी थी.

स्कूल परिसर से हटी साइकिल

By

Published : Aug 4, 2019, 10:39 AM IST

छिंदवाड़ा। ईटीवी भारत की खबर का असर छिंदवाड़ा में देखने में मिला. जिले के पांढुर्ना स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 'स्कूल चलें हम' अभियान के तहत बच्चों को साइकिल वितरित करनी थी वो नहीं बांटी गई, बल्कि उसके उलट स्कूल को ही साइकिल रखने के गोदाम में तब्दील कर दिया गया. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के दिखाया जिसके बाद कार्रवाई की गई.

ईटीवी भारत की खबर का असर

ईटीवी भारत ने खबर में दिखाया था कि कैसे बच्चों के खेलने के परिसर को साइकिल गोदाम बना दिया गया, जिससे बच्चे ना तो ठीक से पढ़ाई कर पा रहे थे और ना ही खेल पा रहे थे. खबर दिखाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिए थे कि स्कूल से साइकिल हटाई जाएं. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद स्कूल परिसर से साइकिलें हटना शुरू हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details