मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

POP की मूर्तियों ने बिगाड़ा कुम्हारों का खेल, नहीं मिल रहे बप्पा के खरीददार

छिंदवाड़ा में जहीं एक तरफ गणेश चतुर्थी को लेकर चहल-पहल शुर हो गई है, वहीं दूसरी तरफ प्लास्टर ऑफ पेरिस बनी हुई प्रतिमा मार्केट में बिकने से मिट्टी की प्रतिमा बनाने वालों का व्यापार ठप्प हो रहा है.

POP की मूर्तियों ने बिगाड़ा कुम्हारों का खेल

By

Published : Aug 28, 2019, 11:50 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरु हो गई हैं. बाजारों में प्रतिमाओं को आखिरी टच दिया जा रहा है, लेकिन कई जहग प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी हुई मूर्तियां भी मार्केट में बिक रही हैं, जो पर्यावरण के लिए सही नहीं है.

POP की मूर्तियों ने बिगाड़ा कुम्हारों का खेल


10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के लिए अलग-अलग तरह की गणपति बप्पा की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं. कुम्हारों और पेंटर ने बताया कि गणेश जी की प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई गई मूर्तियां पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं, फिर भी बाजार में कुछ मूर्तियां बिक रही हैं, जिसकी वजह से उनकी मिट्टी की बनी मूर्तियों की बिक्री कम होती है और उनकी मूर्ति का उचित मूल्य नहीं मिल पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details