छिंदवाड़ा।यहां पहली बार भूकंप 30 जुलाई की रात करीब 11 बजे से हर एक मिनट बाद करीब 11 झटके महसूस किए गए थे. नींद से उठकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए. थांवड़ीखुर्द निवासी भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष हरिओम डेहरिया के मुताबिक मंगलवार सुबह पहला झटका सुबह 7 बजे लगा. इसके बाद दूसरा 11 बजे आया. यह झटका इतना जोरदार था कि घरों में दरवाजे व खिडक़ी समेत बर्तन-भांडे हिल गए. हालांकि कोई क्षति सामने नहीं आई.
आसपास के गांवों में भी कंपन :मंगलवार को दोपहर 2 बजे तीसरा और 4 बजे चौथी बार कंपन महसूस किया गया. थांवड़ीखुर्द के अलावा मंगलवार हुए कंपन की आवाज दूसरे गांवों में भी सुनाई दी. दो किमी दूर बसे चारगांव और इतनी ही दूरी पर बसे पंचायत मुख्यालय जुंगावाड़ा में भी विस्फोट के दौरान आने वाली आवाज की तरह की गूंज सुनाई दी. हालांकि इन गांवों में कंपन महसूस नहीं किया गया. भू-गर्भीय हलचल से थांवड़ीखुर्द सहित आसपास के ग्रामीण भी चिंता में हैं.