छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी चौकी के अंतर्गत ग्राम मदान गढ़ में एक किसान के खेत में आग लगने से 100 क्विंटल खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग, 100 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक - burning 100 quintal of wheat crop
अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी नगर से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मन्नानगढ़ में एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसके चलते 100 क्विंटल खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी नगर से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मन्नानगढ़ में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण किसान के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. कृषक मदन गोहिया ने बताया कि उसे खेत से घर पहुंचे आधे घंटे भी नहीं हुए थे की अचानक खेत में रखी गेहूं की फसल जलने की खबर मिली. मामले की खबर मिलते ही किसान ने सिंगोड़ी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत और अन्य कोटवार किसान के खेत पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
आग इतनी तेज थी की तुरंत छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन तबतक लगभग चार एकड़ की कटी हुई गेहूं की खड़ी फसल पर अचानक आग लगी हुई थी. काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, किसान ने प्रशासन से अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है.