मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांप के काटने से हुई साधु की मौत, ग्रामीण अस्पताल की जगह ले गए थे मंदिर

विधानसभा बिजावर में बीती रात एक साधु को सांप ने काट लिया था. गांव वाले अन्धविश्वास चलते उसे अस्पताल की जगह माता के मंदिर ले गए. जहां झाड़-फूंक के चलते साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलने से साधु की मौत हो गई.

सांप के काटने से हुई साधु की मौत

By

Published : Jul 27, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:16 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय में बीती रात मंदिर में सो रहे साधु नाथूराम यादव को सांप ने काट लिया था. खबर फैलते ही गांव वाले जमा हो गए, अन्धविश्वास में भरे गांव वाले अस्पताल की जगह 60 किलोमीटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले गए, जहां झाड़-फूंक के चलते 85 वर्षीय साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलता रहा.

सांप के काटने से हुई साधु की मौत
जानकारी के अनुसार साधु ने झाड़-फूंक के बाद अबार माता के मंदिर में परिक्रमा की और वह पूर्ण रूप से सही हो गया था. पर घर आते समय अचानक साधु रास्ते में ही बेहोश हो गया, जिसे बिजावर अस्पताल लाया गया,जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज पाल ने साधु को मृत घोषित कर दिया. डॉ मनोज पाल ने बताया कि समय रहते अगर व्यक्ति को अस्पताल लाया जाता तो हम उसे बचा सकते थे।
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details