सांप के काटने से हुई साधु की मौत, ग्रामीण अस्पताल की जगह ले गए थे मंदिर - अंधविश्वास का समाज पर असर
विधानसभा बिजावर में बीती रात एक साधु को सांप ने काट लिया था. गांव वाले अन्धविश्वास चलते उसे अस्पताल की जगह माता के मंदिर ले गए. जहां झाड़-फूंक के चलते साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलने से साधु की मौत हो गई.
![सांप के काटने से हुई साधु की मौत, ग्रामीण अस्पताल की जगह ले गए थे मंदिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3962128-thumbnail-3x2-bijawar.jpg)
सांप के काटने से हुई साधु की मौत
छतरपुर। जिले के बिजावर मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम विलगाय में बीती रात मंदिर में सो रहे साधु नाथूराम यादव को सांप ने काट लिया था. खबर फैलते ही गांव वाले जमा हो गए, अन्धविश्वास में भरे गांव वाले अस्पताल की जगह 60 किलोमीटर दूर स्थित अबारमाता नाम के स्थान पर ले गए, जहां झाड़-फूंक के चलते 85 वर्षीय साधु के शरीर मे सांप का जहर फैलता रहा.
सांप के काटने से हुई साधु की मौत
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:16 PM IST