छिंदवाड़ा। नवरात्रि उत्सव छिंदवाड़ा में हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते शासन द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिनके दायरे में रहकर ही इस उत्सव को मनाया जाना है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लोग काफी परेशान थे, लेकिन नवरात्रि आने से लोगों के चेहरे खिले उठे हैं, अब लोग दुर्गा मां से कोरोना महामारी को जल्द दूर करने की प्रार्थना कर रहे हैं. हालांकि आस्था के बीच अब कोरोना का डर और कम हो गया है और शहर के कई इलाकों में भीड़ी दिखाई दे रही है.
आस्था के सामने बोना पड़ा कोरोना, शहर में दिख रही भीड़, नहीं दिख रहा डर - बोना हुआ कोरोना
छिंदवाड़ा जिले में दुर्गा उत्सव के बीच लोगों में कोरोना का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है. वहीं शहर के कई इलाकों में लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है, ऐसे में लोग कोरोना को गंभीरता से लेते नहीं दिखाई दे रहे हैं.
![आस्था के सामने बोना पड़ा कोरोना, शहर में दिख रही भीड़, नहीं दिख रहा डर Crowd of people in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9256508-thumbnail-3x2-co.jpg)
लोग अब दर्शन और पंडालों में जाते समय कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. हालांकि हर साल की तरह इस साल उतने स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा नहीं बैठाई गई हैं, क्योंकि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर व्यवस्था करने वालों में असमंजस्य की स्थिति बन रही थी.
नवरात्रि महापर्व के दौरान शहर के मेन सड़कों पर लोगों की काफी चहल-पहल और आवाजाही दिखाई दे रही है, जैसे उनके मन में अब कोरोना संक्रमण का डर खत्म ही हो गया है, कुछ लोग ऐसे में बिना मास्क के भी घूमते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, छिंदवाड़ा में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,785 है, जिसमें से अभी 85 लोगों का इलाज जारी है, 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है फिर भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.