छिंदवाड़ा। कोरोना काल के चलते वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता था जो इस बार संक्रमण के चलते ऑनलाइन होगा.
छिंदवाड़ाः जिले में मनाया जाएगा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह, ऑनलाइन होगी तीन प्रतियोगिताएं - Chhindwara Wildlife Conservation Week
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं इस संक्रमण को देखते हुए वन प्राणी संरक्षण सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित होता था. लेकिन इस इस बार इस आयोजन को ऑनलाइन तरीके से मनाया जा रहा है.
प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम होगा ऑनलाइन
पहले इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, साइकिलिंग प्रतियोगिता, बच्चों को वनों में ले जाकर पेड़ पौधे और पशु पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाती थी. लेकिन इस बार केवल तीन प्रतियोगिताएं ऑनलाइन तरीके से आयोजित कराई जाएगी. जिसमें कविता पाठ प्रतियोगिताएं ,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.