मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया जलसंसाधन कार्यालय का घेराव, मुआवजे की कर रहे मांग - पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय

छिंदवाड़ा जिले कुकड़ीखापा में डोलनाला जलाशय के डूब क्षेत्र में आने वाली जमीन के मुआवजे के लिए किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों ने पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय का घेराव कर जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

Protest
धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 9, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 6:16 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में कहने को तो शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ठेकेदार ने डोलनाला जलाशय का 80 फीसदी काम पूरा कर लिया है, लेकिन किसानों को जमीन का आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है, जिसके चलते शुक्रवार को किसानों ने पांढुर्णा जलसंसाधन कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने 3 दिन के अंदर मुआवजा नहीं दिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों के मुताबिक पांढुर्णा के कुकड़ीखापा में डोलनाला जलाशय स्वीकृत हुआ था. काम लगभग पूरा हो गया, लेकिन जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई, ऐसे 47 किसान 23 महीने से मुआवजे के लिए परेशान हो रहे हैं.

किसानों ने की मुआवजे की मांग
पांढुर्णा जल संसाधन विभाग के SDO के मुताबिक 6 करोड़ 50 लाख की राशि में से 2 करोड़ 45 लाख की राशि आई है. लेकिन ये राशि विभाग के खाते में जमा है. जिसका वितरण किसानों को नहीं किया गया है. जबकि बाकि की 4 करोड़ की राशि के लिए भोपाल जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र लिखा जा चुका है. धरने दौरान जल संसाधन के एसडीओ शामराव धुर्वे द्वारा किसानों को गलत जानकारी देने पर किसान भड़क गए. एसडीओ ने बताया कि, जलाशय के लिए सरकारी जमीन की खुदाई कराई जा रही है, जिस पर किसान भड़क गए और कहा कि, सरकारी जमीन की खुदाई नहीं, बल्कि किसानों की जमीन की खुदाई कराई जा रही है.
Last Updated : Oct 9, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details