छिन्दवाड़ा।अमरवाड़ा के चंदन गांव की रहने वाली ढाई साल की मासूम निहारिका ने खेल-खेल में साड़ी में लगाने वाली पिन अपनी नाक में डाल ली थी. जब निहारिका के नाक में दर्द हुआ, तो उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक किया तो उसकी नाक के अंदर सेफ्टी पिन थी.
मासूम की नाक में फंसी सेफ्टी पिन, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
छिन्दवाड़ा में एक मासूम ने खेल-खेल में नाक में सेफ्टी पिन डाल लिया था, जिसे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर निकाला है. बच्ची अब खतरे से बाहर है.
मासूम की नाक में फंसी सेफ्टी पिन
मासूम की नाक में सेफ्टी पिन का होना किसी खतरे से कम नहीं था. जिला अस्पताल के ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टर नितिन जैन ने जांच के बाद बच्ची निहारिका को बेहोश कर उसका ऑपरेशन किया और सफलतापूर्वक सेफ्टी पिन निकाला. ऑपरेशन के बाद बच्ची अब खतरे से बाहर है.
डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की नाक में डली सेफ्टी पिन बंद थी, इसलिए ऑपरेशन करना ज्यादा कठिन नहीं था. अगर यही पिन खुली होती तो बच्ची के लिए खतरनाक हो सकता था.