छिंदवाड़ा। जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेले का समापन हुआ, स्वरोजगार ऋण मेले में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के 84 आजीविका स्वयं सहायता समूह और 72 हितग्राहियों को एक करोड़ 67 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया.
स्व-रोजगार ऋण मेले में हितग्राहियों को दिया गया 1.67 करोड़ रुपए कर्ज - ऋण वितरण
छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेले के समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया.
कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जिला स्तरीय स्व-रोजगार ऋण मेला संपन्न हुआ, जिसमें 84 आजीविका स्व-सहायता समूह की एक करोड़ 5 लाख रूपये की राशि और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 26 हितग्राहियों की 16 लाख रूपये और मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों की 46 लाख रूपये की ऋण राशि शामिल है.
कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को सफलता की कहानी के अन्तर्गत आर्थिक गतिविधियों से होने वाली आय के बारे में बताया गया, साथ ही विकास खंडों में होने वाली आर्थिक गतिविधियों से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिसका बड़ी संख्या में नागरिकों ने अवलोकन किया.