मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया ने ब्लड डोनेट कर बचाई बीमार कैदी की जान - जिला जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया ने ब्लड डोनेट कर बचाई बीमार कैदी की जान

छिंदवाड़ा की जिला जेल में एक कैदी के बीमार होने पर डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया ने ब्लड डोनेट कर कैदी की जान बचाई.

जिला जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया ने ब्लड डोनेट कर बचाई बीमार कैदी की जान
जिला जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया ने ब्लड डोनेट कर बचाई बीमार कैदी की जान

By

Published : Oct 13, 2021, 6:30 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला जेल में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. स्थिति खराब होने पर कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने कैदी के लिए खून की व्यवस्था करने की जानकारी दी. मौके पर कैदी के परिजन नहीं होने के बाद डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया सामने आए और उन्होंने रक्तदान कर कैदी की जान बचाई.

तबीयत खराब होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद कैदी को जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती किया गया था. कैदी के लिए B+ ब्लड की आवश्यता पड़ने लगी. मौके पर कैदी के परिवार का कोई सदस्य नहीं था. इसलिए डिप्टी जेलक धर्मवीर उमरैया आगे आए. उन्होंने ब्लड डोनेट किया इसके बाद ब्लड को कैदी को चढ़ाया गया.

सावरकर पर विवाद: पोते रंजीत का औवेसी को जवाब, 5 हजार साल पुराने इतिहास का कोई एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता

डिप्टी जेलर ने डोनेट किया ब्लड

इसे लेकर जब डिप्टी जेलर धर्मवीर उमरैया से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे ब्लड डोनेट करके खुशी महसूस हो रही है. सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, जब भी किसी जरूरतमंद को खून की आवश्कता पड़े, बिना देरी किए रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details