छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज के पांच मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है. जिसमें मरिजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है, लेकिन लिफ्ट किसी ना किसी कारण के चलते आए दिन बंद रहती है, जिसके चलते मरीजों को लाने ले जाने के लिए रेम्प का सहारा लेना पड़ता है. वही दूसरी तरफ मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में वार्ड ब्वाय ना होने की बात कही है, जिसके कारण उन्हें खुद स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाना पड़ता है.
छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल के हाल बेहाल, 5 मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट बंद, मरीज हो रहे परेशान
छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल परिसर में बने मेडिकल कॉलेज की पांच मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट बंद होने की वजह मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वही गार्ड ने बताया कि पांचवीं मंजिल तक जाने के लिए दो लिफ्ट लगाई गई हैं. जिसमें से एक लिफ्ट बंद है और दूसरी लिफ्ट चालू- बंद हो रही है, पर वो भी 1 दिन पहले से बंद चल रही है. मरीज और परिजनों को वार्डो तक जाने के लिए खासी दिक्कतें होती हैं.
दूसरी तरफ सिविल सर्जन डॉक्टर पी गोगिया ने बताया कि लिफ्ट चालू हालत में है, बस बिजली बंद होने के कारण लिफ्ट काम नहीं कर रही है. वही वार्ड ब्वाय ना रहने की बात को उन्होंने साफ नकारते हुए कहा कि वार्ड ब्वाय रहता है.