छिंदवाड़ा।जिले में नौनिहालों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ की खबर को देखने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों की कक्षाएं स्कूल में लगाई जा रही थी. जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को लगाने के कोई आदेश नहीं दिए हैं. इसी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
जांच के आदेश जारी
ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.