मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी सिस्टम के आगे जीतीं दिव्यांग बेटियां, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए एडमिशन के आदेश - छिंदवाड़ा

जिले की करीब 20 दिव्यांग छात्राओं को 11वीं और 12वीं पढ़ने के लिए एडमिशन नहीं मिल पा रहा था, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी दिव्यांग लड़कियों के एडमिशन के लिए आदेश जारी किए हैं.

दिव्यांग बेटियां को मिलेगा सरकारी स्कूल में एडमिशन

By

Published : Jul 24, 2019, 2:43 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली करीब 20 दिव्यांग छात्राओं को जिले के सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं मिल रहा था, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. अब जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी दिव्यांग लड़कियों के एडमिशन के लिए आदेश जारी किए हैं.

दिव्यांग बेटियां को मिलेगा सरकारी स्कूल में एडमिशन

बता दें कि सरकारी नियम के अनुसार दिव्यांग लड़कियों के लिए दसवीं तक मुफ्त में पढ़ने, रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करती है, लेकिन उसके बाद आगे पढ़ने के लिए उन्हें खुद ही खर्च उठाना पड़ता है. छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों की करीब 20 बेटियां आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई छोड़ रही थीं, लेकिन एक समाजसेवी ने इनके रहने और खाने के लिए हॉस्टल खोल दिया.


इतना होने के बावजूद इन दिव्यांग छात्राओं के सामने पढ़ाई की समस्या बनी ही हुई थी. कई प्रयासों के बाद भी उन्हें जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूल में संसाधन की कमियों का हवाला देते हुए इन बच्चियों का सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी के दाखिले के आदेश जारी कर दिए. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि सभी के दाखिले के लिए स्कूल प्राचार्य को आदेशित कर दिया गया है. छात्राएं अपने परिजनों के साथ स्कूल में जाकर दाखिला ले सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details