छिंदवाड़ा।जिले में अब तक कोरोना के 5 मामले आ चुके हैं, जिनमें दो पूरी तरीके से स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन अब हम्माल और हाथ ठेले वाले, मोहल्ले में जाकर सब्जी बेचने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करा रही है.
हाथ ठेला चलाकर सब्जी बेचने वालों का जिला प्रशासन ने शुरू किया स्वास्थ्य परीक्षण - स्वास्थ्य चेकअप
छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन ने हाथ ठेले चलाकर सब्जियां बेचने वालों और फेरी वालों का रोज स्वास्थ्य चेकअप कराने की व्यवस्था की है.
छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के चलते हाथ ठेले वाले सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर मोहल्ले में जाकर बेचते हैं वे कई जगह से होकर गुजरते हैं ऐसे में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसी तरह का संक्रमण न फैले इसलिए हर दिन मंडी में और बाजारों में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है जो भी संदिग्ध है या किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो उसका तुरंत उपचार भी किया जा रहा है.
साथ ही जिला प्रशासन हाथ ठेले वालों को और फेरी वालों को एक पास जारी कर रहा है जिसमें की सारी जानकारी होगी और उनको अपने ठेले में एक बोर्ड लगाना होगा, जिससे लोग उनकी पहचान कर सकें.