छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं तो खरीद लिया, लेकिन रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पाई. हालात यह है कि अब खुले में रखा गेहूं बर्बाद हो रहा है. सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की, लेकिन रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. इसलिए छिंदवाड़ा के चंदनवाड़ा में ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में सड़ रहा है.
ओपन शेड में रखा गेंहू खराब सोसायटियों में गरीबों को बांटा जा रहा खराब गेहूं
खुले में रखा गेहूं काफी हद तक सड़कर खराब हो चुका है. खराब गेहूं को खाना तो दूर की बात है. उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल है, लेकिन अब यही गेहूं सोसाइटी में सप्लाई किया जा रहा है. जिसके माध्यम से गरीबों को वितरण किया जा रहा है.
चांदामेटा के गरीबों को बांटा गया खराब गेहूं
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना और चांदामेटा के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से गरीबों को खराब गेहूं बांटे जाने की बात सामने आ रही है. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने समिति संचालकों से बात की तो उन्होंने कहा कि गेहूं चंदनवाड़ा के ओपन शेड से आ रहा है. जिसे बांटा जा रहा है, हालांकि काफी गेहूं को समिति खराब होने की सूरत में वापस भी कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और संचालक तरुण पिथोड़े ने चंदनवाड़ा ओपन शेड का निरीक्षण कर गेहूं को नीलाम करने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.