मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: प्रशासन की लापरवाही ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी,ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में भीगा

छिंदवाड़ा में पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के बाद ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश के कारण खराब हो गया है. जिसके कारण छिंदवाड़ा के चंदनवाड़ा में ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में सड़ रहा है.

Wheat spoiled in open shed
ओपन शेड में रखा गेंहू खराब

By

Published : Oct 10, 2020, 8:03 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं तो खरीद लिया, लेकिन रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पाई. हालात यह है कि अब खुले में रखा गेहूं बर्बाद हो रहा है. सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की, लेकिन रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. इसलिए छिंदवाड़ा के चंदनवाड़ा में ओपन शेड में रखा गेहूं बारिश में सड़ रहा है.

ओपन शेड में रखा गेंहू खराब

सोसायटियों में गरीबों को बांटा जा रहा खराब गेहूं

खुले में रखा गेहूं काफी हद तक सड़कर खराब हो चुका है. खराब गेहूं को खाना तो दूर की बात है. उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल है, लेकिन अब यही गेहूं सोसाइटी में सप्लाई किया जा रहा है. जिसके माध्यम से गरीबों को वितरण किया जा रहा है.

ओपन शेड में रखा गेंहू

चांदामेटा के गरीबों को बांटा गया खराब गेहूं

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना और चांदामेटा के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से गरीबों को खराब गेहूं बांटे जाने की बात सामने आ रही है. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने समिति संचालकों से बात की तो उन्होंने कहा कि गेहूं चंदनवाड़ा के ओपन शेड से आ रहा है. जिसे बांटा जा रहा है, हालांकि काफी गेहूं को समिति खराब होने की सूरत में वापस भी कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई और संचालक तरुण पिथोड़े ने चंदनवाड़ा ओपन शेड का निरीक्षण कर गेहूं को नीलाम करने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details