छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के निजी क्वारंटाइन सेंटर अव्यवस्थाओं से घिरे हुए हैं आलम यह है कि इन क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती उन लोगों को परेशानियों से गुजर रहे हैं जिन्हें राम शांति स्कूल में रखा गया है.
क्वारंटाइन सेंटर: खराब ड्रम में पीने का पानी, फटे गद्दे पर रात गुजारने को मजबूर लोग - disarrangement in quarantine center
छिंदवाड़ा में निजी क्वारंटाइन सेंटर अव्यवस्थाओं से भरा पड़ा है. क्वारंटाइन सेंटर के गद्दे फटे पड़े है वहीं लोगों को सही टाइम पर खाना भी नहीं मिलता है. वहीं अव्यवस्थाओं की शिकायत करने पर कोई अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा शहर में कुल 6 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं, लेकिन जो निजी भवन में क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं, उन सेंटर में सबसे ज्यादा अव्यवस्था बनी हुई है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा हैं वहीं सरकारी भवन के सेंटर की व्यवस्था बेहतर बनी हुई है. लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह नाश्ता नहीं दिया गया. वहीं 11 बजे के आसपास खाना दिया गया. जिस कमरे में लोगों को रखा गया है. उस कमरे के गद्दे फटे हैं. जिस पर पूरी रात गुजरना पड़ रहा हैं.
इसी प्रकार पीने के पानी के ड्रम खराब होकर खुले पड़े हैं, जिसमें कोई भी हाथ धोता है और उसी के आसपास नहाते भी हैं. स्कूल में क्वारंटाइन हुए लोगों का कहना है कि पांढुर्णा अधिकारियों को शिकायत कर व्यवस्था बनाने की गुहार लगाने पर उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे प्रशासन कि इस लचर व्यवस्था से सभी परेशान हैं.